


इस वेबसाइट की अद्यतन जानकारी एवं अनुरक्षण राजनांदगांव जिला प्रशासन, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जाता है।
यद्यपि यह सुनिश्चित करने के लिये सभी प्रयास किये गये हैं कि इस वेबसाइट की विषय-वस्तुि सटीक हो परंतु इसे विधि-विवरण नहीं समझा जाना चाहिए अथवा किसी विधिक प्रयोजनार्थ प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। किसी भी संदेह अथवा अस्पष्टता की स्थिति में और उपयुक्तर व्यवसायिक परामर्श प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को यह परामर्श दिया जाता है कि वे इसे राजनांदगांव जिला प्रशासन के साथ सत्यापन कर लें अथवा जांच लें।
किसी भी परिस्थिति में राजनांदगांव जिला प्रशासन उपभोक्तान द्वारा डाटा के उपयोग अथवा उसके उपयोग से होने वाली किसी भी प्रकार की हानि जो वेबसाइट के उपयोग अथवा तत्संबंधी कार्यकलापों से हो सकती है, के किसी भी प्रत्यक्ष अथवा परिणामी नुकसान या व्योय सहित किसी भी प्रकार की हानि, व्य य अथवा नुकसान के लिए जिम्मे वार नहीं होगा।
इन नियम एवं शर्तों की अनुपालना तथा अभिशासन भारतीय कानूनों के अनुरूप होगा। इन नियमों एवं शर्तों के संबंध में होने वाले कोई भी विवाद भारत के न्याोयालयों के न्यािय-निर्णयाधीन होंगे।
इस वेबसाइट पर दी गई किसी भी सूचना में हाइपर टेक्ट्के लिंक अथवा प्वा इंटर्स शामिल हो सकते हैं जो गैर-सरकारी/प्राइवेट संगठनों द्वारा तैयार एवं अनुरक्षित की जाती हैं। राजनांदगांव जिला प्रशासन ये लिंक और प्वारइंटर्स केवल आपकी सुविधा और सूचनार्थ प्रदान कर रहा है। जब आप वेबसाइट से बाहर किसी लिंक का चयन करते हैं तो आप राजनांदगांव जिला प्रशासन की वेबसाइट से बाहर चले जाते हैं और यह बाहरी वेबसाइट के मालिकों/प्रायोजकों की गोपनीयता एवं सुरक्षा नीति के अध्यीधीन होता है। राजनांदगांव जिला प्रशासन ऐसे सभी लिंक पृष्ठोंय की हर समय उपलब्धधता की गारंटी नहीं लेता है। राजनांदगांव जिला प्रशासन इन लिंक वेबसाइटों में निहित कॉपीराइट सामग्रियों के उपयोग का प्राधिकार नहीं दे सकता। उपभोक्ताबओं को परामर्श दिया जाता है कि वे ऐसा प्राधिकार लिंक वेबसाइटों के मालिकों से प्राप्त करें। राजनांदगांव जिला प्रशासन यह गारंटी नहीं देता कि लिंक वेबसाइटें भारत सरकार के वेब दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हैं।
राजनांदगांव जिला प्रशासन की वेबसाइट का अनुरक्षण केवल सूचना के प्रयोजनार्थ किया जा रहा है। हालांकि सटीक और अद्यतन सूचना प्रदान करने का हरसंभव प्रयास किया गया है फिर भी राजनांदगांव जिला प्रशासन की वेबसाइट पर डाले गये परिपत्रों का प्रयोग करने वाले अधिकारियों को परामर्श दिया जाता है कि इनमें निहित किसी भी सूचना की सटीकता के संबंध में संदेह होने पर राजनांदगांव जिला प्रशासन से सम्पसर्क करें। राजनांदगांव जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये परिपत्रों की हार्ड प्रतियों एवं वेबसाइट पर डाले गये परिपत्रों की विषय-वस्तुय में कोई भी विवाद होने की स्थिति में हार्ड प्रति में दी गई सूचना को सही माना जाए और यह जानकारी राजनांदगांव जिला प्रशासन के ध्यासन में लाई जाए।
Copyright © 2017 - All Rights Reserved - Official website of Meghalaya Basin Development Authority, Government of Meghalaya, India
Note: Content on this website is published and managed by Meghalaya Basin Development Authority
For any query regarding this website, please contact the Web Information Manager Wankit K. Swer (Sr. Manager)
E-mail ID- knowledge[dot]mbda[at]gov[dot]in