गोपनीयता नीति

एक सामान्य नियम के तौर पर जब आप वेबसाइट को खोलते हैं तो यह आपकी व्यक्तिगत जानकारी का संग्रह नहीं करती है। आप व्‍यक्तिगत सूचना दिये बिना भी सामान्यन तौर पर वेबसाइट को देख सकते हैं, जब तक कि आप ऐसी सूचनाएं न देना चाहें।

साइट विजिट डाटा:

यह वेबसाइट आपकी विजिट को रिकार्ड करती है तथा सांख्यिकीय प्रयोजनार्थ आपके सर्वर के पते पर निम्न लिखित सूचनाएं लॉग करती है; आपके द्वारा इंटरनेट की सुलभता के उच्चत स्तिरीय क्षेत्र का नाम (उदाहरण के लिए – .gov, .com, .in इत्याधदि), आपके द्वारा उपयोग किये गये ब्राउजर का प्रकार; आपके द्वारा साइट देखे जाने का समय और तारीख, आपके द्वारा देखे गए पृष्ठ और डाऊनलोड किये गये दस्ताटवेज और पूर्ववर्ती इंटरनेट पता जिससे आपने सीधा साइट का लिंक प्राप्त किया।

हम उपभोक्तागओं अथवा उनके ब्राउजिंग कार्यकलापों की तब तक पहचान नहीं करेंगे जब तक कि कानून लागू करने वाली एजेंसी सेवा प्रदाता लॉग्स की जांच करने का अधिपत्र नहीं देती है।

कूकिज:

कुकी सॉफ्टवेयर कोड का वह भाग है जो इंटरनेट वेबसाइट आपके ब्राउजर को तब भेजती है जब आप उस साइट से सूचना प्राप्तै करते हो। यह साइट कुकिज का प्रयोग नहीं करती है।

ई-मेल प्रबंधन:

आपके ई-मेल पते को केवल तभी रिकार्ड किया जाएगा जब आप संदेश भेजने का विकल्पह चुनते हैं। इसका प्रयोग केवल उसी प्रयोजनार्थ किया जाएगा जिसके लिये आपने यह प्रदान किया है और इसे मेल सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। आपके ई-मेल पते का किसी अन्य प्रयोजनार्थ प्रयोग नहीं किया जाएगा और आपकी सहमति के बिना इसे प्रकट नहीं किया जाएगा।

व्याक्तिगत सूचना का एकत्रण:

यदि आपसे कोई व्‍यक्तिगत सूचना मांगी जाती है तो आपको यह बताया जाएगा कि आपके द्वारा यह प्रदान किये जाने पर इसका प्रयोग किस प्रकार किया जाएगा। यदि किसी समय आपको यह महसूस होता है कि इस गोपनीयता विवरण में दिये गये सिद्धांतों की अनुपालना नहीं की गई है अथवा इन सिद्धांतों पर आपको कोई और टिप्‍पणी करनी है तो कृपया हमसे सम्‍पर्क करें पृष्‍ठ के माध्‍यम से वेब मास्‍टर को अधिसूचित करें।

नोट:

इस गोपनीयता विवरण में ‘‘व्यतक्तिगत सूचना, शब्दय का उपयोग किसी भी ऐसी सूचना को दर्शाता है जिससे आपकी पहचान उजागर होती है अथवा युक्तिसंगत ढंग से उसका निर्धारण किया जा सके।

Back To Previous Page | Page last updated: 04-05-2017

Notice Board

08/04/2019
08/09/2017